Header Ads

Mahtari Vandan Yojana के लाभार्थियों का खत्म हुआ इंतजार | महतारियों के लिए खुशखबरी : जारी हुई वंदन योजना की दूसरी किश्त| plan |Chattisgarh

 The Mahtari Vandan Yojana is a program that aims to improve the quality of life in rural areas. 

इस योजना में शामिल महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक लाभ दिया जाता है। आज महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में दूसरी किस्त आएगी। महिलाओं को हर किस्त में 1000 रुपये की राशि मिलती है। 

Mahtari Vandan Yojana के लाभार्थियों का खत्म हुआ इंतजार | महतारियों के लिए खुशखबरी : जारी हुई वंदन योजना की दूसरी किश्त| plan |Chattisgarh


चलिए जानते हैं कि योजना की पात्रता क्या है?


बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। The Prime Minister of India, Shri Narendra Modi, has issued a statement. इस योजना का लाभ छ्त्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलता है।




इस स्कीम में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की राशि मिलती है। सरकार ने योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। जिसका लाभ लगभग 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिला है। आज सरकार योजना की दूसरी किस्त जारी करेगी


महतारी वंदन योजना में वो सभी महिलाएं शामिल है जो विवाहित, विधवा या फिर आर्थिक रूप से कमजोर वाली श्रेणी में आती है। इन महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 1,000 रुपये का लाभ मिलता है।


रायपुर। महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने 'X' पर ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने महतारियों के लिए लिखा-'मोदी की गारंटी में किये गये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना की इस माह की किश्त जारी हुई।'


खाते में हर महीने 1-1 हजार भेजे जा रहे 


मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। योजना के तहत एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खातों में डाले जाएंगे। 


क्या है योजना की पात्रता



■केवल छत्तीसगढ़ की निवासी महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा।


■विवाहित या फिर विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।


■आवेदक की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


■आवेदक के परिवारिक आय 2.2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।



ये डॉक्यूमेंट है जरूरी



■The Aadhaar card


■The ration card


■पासपोर्ट साइज फोटो


■मोबाइल नंबर


■The Bank Account Passbook


■The Income Certificate



ऑफलाइन कैसे करें आवेदन



■अपने नजदीक के आगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वार्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक में जाएं।


■यहां अधिकारी से योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लें।


■एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी को भरें और डॉक्यूमेंट अटैच करें।


■फॉर्म और डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद अधिकारी द्वारा पर्ची लें।



ऑनलाइन कैसे करें आवेदन


 गूगल फॉर्म के लिंक पर जाएं और सभी जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म को अधिकारियों द्वारा वैरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन के आवेदक को योजना के लिए पंजीकृत किया जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.